दोस्ती

वो रहनुमा ‘दोस्त’ बनकर,
हमसे मिलते रहे
और हम उन्हें,
अपना हमदम समझते रहे
चलते-चलते,
ये हमें अहसास न हुआ
कि वो दोस्त बनकर,
दुश्मनी निभा रहे हैं
एक-एक बूंद ‘जहर’,
रोज हमको पिला रहे हैं

अब हर कदम पर देखता हूं,
उनका ‘हुनर’
हर ‘हुनर’ को देखकर ,
अब सोचता हूं
‘दोस्ती’ से दुश्मनी ज्यादा भली थी
तुम दुश्मन होते,
तो अच्छा होता
कम-से-कम मेरी पीठ में,
खंजर तो न उतरा होता

संतोष कर लेता,
देखकर खरोंच सीने की
अब चाहूं तो कैसे देखूं,
वो निशान पीठ के
अब ‘उदय’ तुम ही कुछ कहो
किसे ‘दोस्त’, और दुश्मन किसे कहें।

This entry was posted in कविता. Bookmark the permalink.

Leave a comment